उत्तराखंड का कोरोना (corona) अपडेट- आज मिले 564 नये संक्रमित, 8 की मौत

the number of corona infected people reached 87940 with 564 new cases देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आज भी बढ़ा है। आज 564…

corona

the number of corona infected people reached 87940 with 564 new cases

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आज भी बढ़ा है। आज 564 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और 8 की मौत हुई है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 87940 पहुंच गई है।

आज जारी हुए हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 41, बागेश्वर में 4, चमोली में 18, चम्पावत में 14, देहरादून में 230, हरिद्वार में 37, नैनीताल में 113, पौड़ी में 17, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 26, टिहरी में 15, ऊधमसिंह नगर में 31 एवं उत्तरकाशी में 6 नये मामले सामने आए हैं। (corona)

प्रधानमंत्री किसान योजना (Pradhan Mantri Kisan Yojana)की धनराशि इस दिन आएगी खाते में

वर्तमान तक उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या 5507 है। अभी तक 79888 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो चुके हैं तथा 1447 लोगों की मौत हो चुकी है आज के दिन 547 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।

हैल्थ बुलेटिन यहां देखें

IMG 20201223 WA0000

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/