corona infected people reached 63197 with 316 new cases
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना corona संक्रमितों का आंकड़ा आज भी कम हुआ है। आज 316 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और 4 की मौत हुई है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 63197 पहुंच गई है।
आज जारी हुए हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर में 03, चमोली में 13, चम्पावत में 03, देहरादून में 74, हरिद्वार में 21, नैनीताल में 29, पौड़ी में 43, पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में 07, टिहरी में 14, ऊधमसिंह नगर में 59 एवं उत्तरकाशी में 12 नये मामले सामने आए हैं।
24 जनवरी को उत्तराखंड की सीएम (CM of Uttarakhand) बनेगी हरिद्वार की बेटी सृष्टि
वर्तमान तक उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या 3705 है अभी तक 57981 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हो चुके हैं तथा 1033 लोगों की मौत हो चुकी है आज के दिन 409 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।