Corona infected in Uttarakhand reached 1085, see details here
देहरादून, 03 जून 2020
उत्तराखंड में कोरोना (Corona) वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राज्य में आज दिन के हैल्थ बुलेटिन में 23 तथा शाम के हैल्थ बुलेटिन में 19 लोगों की कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद आज पूरे दिन कोरोना के 42 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। इसी के साथ अब उत्तराखंड में कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या 1085 पहुंच गई है।
3 जून 2020 की शाम 8 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार नैनीताल जिले में 14 लोगों की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। यह सभी लोग मुंबई से लौटे थे। वही चमोली जिले के दो लोगों की कोरोना जांच पॉजिटिव आई। यह दोेनो लोेग दिल्ली से लौटे थे। जबकि देहरादून,ऊधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ में 1—1 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शाम के हैल्थ बुलेटिन में 19 लोगों की कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद उत्तराखण्ड मे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1085 पहुंच गई है।
इससे पहले आज बुधवार 3 जून 2020 को दिन 2 बजे के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में 9,चमोली में 4, नैनीताल,देहरादून और पौड़ी गढ़वाल में 1—1 लोगो के कोरोना सैंपल पॉजिटिव प्राप्त हुए थे। वही प्राइवेट लैब के सात सैंपल भी पॉजिटिव आये थे। दिन के हैल्थ बुलेटिन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1066 पहुंचा था और अब शाम के हैल्थ बुलेटिन में 19 नये कोरोना संक्रमितों को मिलाकर आंकड़ा 1085 पहुंच गया है।
यहां देखें 3 जून 2020 की शाम 8 बजे का हैल्थ बुलेटिन
कृपया हमारे यूटयूब चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos