उत्तराखण्ड में कोरोना (corona) संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार,बागेश्वर में दो प्रवासी पाएं गये कोरोना पॉजिटिव

Corona infected figures exceed 100 in Uttarakhand, two migrants found corona positive in Bageshwar देहरादून। उत्तराखण्ड के सूदरवर्ती क्षेत्रों में भी अब कोरोना (corona) संक्रमण…

corona positive

Corona infected figures exceed 100 in Uttarakhand, two migrants found corona positive in Bageshwar

देहरादून। उत्तराखण्ड के सूदरवर्ती क्षेत्रों में भी अब कोरोना (corona) संक्रमण फैल रहा है। बागेश्वर में धीरे कोरोना का जनपदों में आने बागेश्वर में भी दो लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। कोरोना पॉजिटिव पाये गये दोनो लोगों को बागेश्वर के एक होटल में क्वांरटीन रखा गया था। और जब क्वांरटीन रखे गये मरीजों की रेंडम जांच की गई तो दो लोगों का कोरोना (corona) टेस्ट पॉ​जिटिव निकला।

मंगलवार के दिन में 3 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आठ लोगों का कोरोना (corona) टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल में दो—दो लोगों का जबकि चमोली और पौड़ी जिले के कोटद्वार में एक—एक व्यक्ति का कोरोना (corona) सैंपल पॉजिटिव पाया गया।

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया ​कि सोमवार को कोरोना के पांच मामले सामने आये थे। इनमें देहरादून में दो, चमोली, उत्तरकाशी और नैनीताल में एक—एक लोगों का कोरोना सैंपल पॉजिटिव आया था। अब उत्तराखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 104 पहुंच गई है।