देहरादून, 17 अप्रैल 2021- उत्तराखंड में कोरोना (Corona in uttarakhand) तेजी से पांव पसार रहा है, राज्य में 24 घंटे में 2757 नए मामले आए तो 37 लोगों की जान भी जा चुकी है।
यह भी पढ़े…..
corona update- अल्मोड़ा में फूटा कोरोना बम, 69 नये पॉजिटिव केस, 35 स्थानीय
हैल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 15386 हो गई है।37 लोगो की 24 घंटे में मौत हुई है तो सैम्पल पॉजिटिव रेट 3.68 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यानि 100 में से तीसरा पाँजिटिव निकल रहा है (Corona in uttarakhand)।
यह भी पढ़े…..
ब्रेकिंग- कुंभ ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी की मौत, अल्मोड़ा (Almora) का रहने वाला था मृतक
राज्य में रिकवरी रेट 83.74 प्रतिशत है वहीं अब तक 121403 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। आज यानि रविवार को देहरादून में 1179, हरिद्वार में 617, नैनीताल में 248, पौड़ी में 155, यूएसनगर में 265 मरीज मिले। (Corona in uttarakhand)