Corona in uttarakhand- 5 मौतें 227 नए केस

Corona in uttarakhand

IMG 20210106 193824

Corona in uttarakhand- 5 deaths 227 new case

देहरादून, 06 जनवरी 2021- उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 227 नए संक्रमित सामने आए(Corona in uttarakhand)।

Almora- बुधवार को कोरोना के 9 नए केस(new cases of Corona )

5 लोगों की मौत भी पिछले 24 घंटे में हुई है।
कोरोना पर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार
राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 3515 हो गए हैं ।

रिकवरी रेट 93.20 प्रतिशत पंहुंचा। लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या 1549 पहुंच गई है । अब तक राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या (Corona in uttarakhand) 93593 पहुंच गई है।

आज सबसे अधिक 60 -60 मरीज देहरादून व नैनीताल में सामने आए। 866 मरीजों की मौत अब तक देहरादून जिले में हो गई है।

सबसे कम 8 मौतें अब तक चंपावत जिले में सामने आई हैं।
यहां देखें जिलेवार संक्रमितों की संख्या।

Corona in uttarakhand

ताजा तरीन वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

उत्तरा न्यूज के अपडेट टेलीग्राम पर पाने के लिये इस लिंक को क्लिक करें
https://t.me/uttranews1