Corona in uttarakhand- 4 deaths 209 new case
देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण corona के 209 नये संक्रमित मिले हैं और 4 लोगों की मौत हो गई जिसके साथ आज राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 94170 हो गया है। आज भी 2552 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 2 चमोली में 3, देहरादून में 97, हरिद्वार में 19, नैनीताल में 45, पौड़ी गढ़वाल में 7, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी गढ़वाल में 5, ऊधम सिंह नगर में 10, उत्तरकाशी में 2 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।