Corona in uttarakhand: आज मिले 301 नए केस, इतने मरीजों की हुई मौत, पढ़ें पूरी खबर

Corona in uttarakhand: 301 new cases received today देहरादून, 04 जनवरी 2021प्रदेश में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा…

Corona in uttarakhand: 301 new cases received today

देहरादून, 04 जनवरी 2021
प्रदेश में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है। सोमवार को कोरोना संक्रमण के 301 नए केस सामने आए है। जबकि 8 लोगों ने अपनी जान गंवाई।

आज जारी हुए हैल्थ बुलेटिन के मुताबिक अल्मोड़ा में 7, चमोली में 4, चंपावत में 17, देहरादून में 125, हरिद्वार में 23, नैनीताल में 74, पौड़ी गढ़वाल व पिथौरागढ़ में 7—7, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी गढ़वाल में 2, उधमसिंह नगर में 20 व उत्तरकाशी में 9 संक्रमित मिले हैं। बागेश्वर जिले से आज कोरोना का कोई भी मरीज डिटेक्ट नहीं हुआ है अलग—अलग जनपदों में कुल 695 लोग आज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं प्रदेश में कुल​ 3966 एक्टिव केस है।

Corona- अल्मोड़ा में आज मिले 2 नए मरीज, एक्टिव केस 86

नए केस सामने आने के बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92112 पहुंच चुकी है। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक 85400 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। राज्य में 11969 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/