Uttarakhand- 24 घंटे में आए कोरोना (Corona) के 6054 मामले 108 की मौत

corona

देहरादून, 28 अप्रैल 2021- उत्तराखंड में कोरोना (corona) का कहर नही थम रहा है। बुधवार को 24 घंटे में 6054 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े…

कोरोना (corona) से हलकान हुआ अल्मोड़ा, 248 नये केस, 5 ने तोड़ा दम

संक्रमण के चलते 108 लोगों की 24 घंटे में कोरोना (corona)के चलते मौत हो गई। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 45383 पहुंच गई है।

यह भी पढ़े…

उत्तराखंड: दहेज हत्या (Dowry killing) में नामजद 3 आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

प्रदेश में अब तक 168616 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 2417 लोगों की जान अब तक जा चुकी है।

हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 2329, हरिद्वार में 1178, नैनीताल में 665, यूएसनगर में 849, टिहरी में 109, पौड़ी में 174, उत्तरकाशी में 81, अल्मोड़ा में 140 (अपडेट 248), बागेश्वर में 128, चमोली में 175, चंपावत में 153 मरीज सामने आये।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw