Corona in Uttarakhand : उत्तराखण्ड में मिले 4482 नए कोरोना संक्रमित, 6 ने तोड़ा दम

देहरादून। 18 जनवरी 2022- उत्तराखंड में कोरोना Corona in Uttarakhand के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज उत्तराखंड में 4482 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं…

corona

देहरादून। 18 जनवरी 2022- उत्तराखंड में कोरोना Corona in Uttarakhand के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज उत्तराखंड में 4482 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 6 मरीजों की मृत्यु हुई है।

आज राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 20620 एक्टिव मामले है। आज 1865 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 13.50 प्रतिशत से अधिक है।

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। आज राजधानी देहरादून में 1648 corona संक्रमित मिले है। वही अल्मोड़ा में 207, बागेश्वर में 81, चमोली में 202, चम्पावत में 104, हरिद्वार में 582, नैनीताल में 644, पौड़ी में 270, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 75, टिहरी गढ़वाल में 157, यूएस नगर में 398 और उत्तरकाशी में 45 नये केस सामने आए।