देहरादून, 18 अप्रैल 2021- उत्तराखंड में कोरोना (Corona) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। आज यानि रविवार को प्रदेश भर में कोरोना से 22 मरीजों की मौत हुई जबकि 2630 नए मामले सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना (Corona) मरीजों का आंकड़ा 124033 पर पहुंच गया है।
जबकि उत्तराखंड मे 102367 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये हैं। अभी भी उत्तराखंड में 17293 केस एक्टिव हैं। आज उत्तराखंड में कोरोना (Corona) के 2630 मामले सामने आये हैं।
आंकड़ों के देहरादून में 1281, हरिद्वार 572, पौड़ी 133, उतरकाशी 25 , टिहरी 129 , बागेश्वर 15 नैनीताल 186,पिथौरागढ़ 14,उधमसिंह नगर 161, रुद्रप्रयाग 18, चंपावत 15 , चमोली 61 मरीज डिटेक्ट हुए। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1868 पर पहुंच गया है।