Corona in Uttarakhand : उत्तराखण्ड में मिले 3295 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजो का आकंड़ा पहुंचा 18 हजार पार, 4 ने तोड़ा दम

देहरादून। 17 जनवरी 2022- उत्तराखंड में कोरोना Corona in Uttarakhand के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज उत्तराखंड में 3295 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं…

corona

देहरादून। 17 जनवरी 2022- उत्तराखंड में कोरोना Corona in Uttarakhand के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज उत्तराखंड में 3295 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि 4 मरीजों की मृत्यु हुई है।

आज राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 18196 एक्टिव मामले है। आज 2067 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 13.71 प्रतिशत से अधिक है।

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। आज राजधानी देहरादून में 987 corona संक्रमित मिले है। वही नैनीताल में 546, हरिद्वार में 352, ऊधमसिंह नगर में 568, पौड़ी में 289, अल्मोड़ा में 111, टिहरी में 65, पिथौरागढ़ में 60, बागेश्वर में 39, चमोली में 137, रुद्रप्रयाग में 53 और उत्तरकाशी जिले में 43, चंपावत में 45 नये केस सामने आए।