अल्मोड़ा में कोरोना (Corona in Almora)- आज 74 नए कोरोना पाँजीटिव, कुल संख्या 2500 पार

Corona in Almora

Corona in Almora – 74 new corona positives today, total number crossed 2500

अल्मोड़ा, 03 दिसंबर 2020- अल्मोड़ा जनपद में आज कुल 74 कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या से स्वास्थ विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं| आज अल्मोड़ा नगर में ही कुल 24 नए केस सामने आ रहे हैं जबकि हवालबाग ब्लाँक के एक गांव में एक साथ 17 लोग पाँजिटिव हो गए हैं| प्रशासन इस गांव में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सतर्क हो गया है।

उत्तराखंड में कोरोना (corona) का आंकड़ा हुआ 76 हजार पार, आज मिले 491 नये संक्रमित, 12 की मौत

आज के 74 केस के बाद अल्मोड़ा में कोरोना (Corona in Almora) पाँजिटिव लोगों की संख्या 2513 हो गई है जिसमें 2323 मरीज स्वस्थ घोषित हो गए हैं जबकि 173 केस अभी भी एक्टिव हैं।

इसे भी पढ़ें

युवक की हत्या के प्रयास (attempt to murder) में 2 सुपारी किलर दबोचे, 2 की तलाश जारी


मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक हवालबाग के एक गांव में 17, ताड़ीखेत में 16, धौलादेवी में 6, द्वाराहाट में 4, भैंसियाछाना में 2, ताकुला में 1, चौखुटिया में 2, 2 ग्वालदम (चमोली जनपद) के अलावा 24 अल्मोड़ा लोकल व आसपास के क्षेत्रों के हैं जिनमें कर्नाटक खोला, थाना बाजार, करबला, कसारदेवी, विश्वनाथ, माल गांव, खत्याड़ी,नरसिंहबाड़ी आदि स्थानों के हैं।(Corona in Almora)

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें