अल्मोड़ा में कोरोना (corona in almora) ने फिर दी दस्तक, 1 नया पॉजिटिव

corona in almora

दो दिन पहले अल्मोड़ा में कोरोना (corona in almora) शून्य होने की राहत भरी खबर आई थी।


अल्मोड़ा, 06 मार्च 2021— दो दिन पहले अल्मोड़ा में कोरोना (corona in almora) शून्य होने की राहत भरी खबर आई थी। लेकिन दो दिन बाद ही कोरोना का एक और नया मरीज सं​​​​​​क्रमित पाया गया है। अब अल्मोड़ा में एक एक्टिव मरीज हो गया है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (BJP state president) बंशीधर भगत कल अल्मोड़ा में


प्रशासन की जानकारी के अनुसार कोरोना काल में अब तक कुल 3335 मरीज संक्रमित हो चुके हैं जिने 3309 स्वस्थ्य घोषित हो गये हैं जबकि 25 की मौत हो चुकी है। शनिवार को जो मरीज संक्रमित निकला है वह अल्मोड़ा लोकल से है।

उत्तरा न्यूज के youtube चैनल के इस लिंक को क्लिक करें और पायें ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw