भारत समेत पूरी दुनिया में corona के बेतहाशा बढ़ते मामले एक बार फिर से चिंता का सबब बन गए हैं। कोरोना की पहली और दूसरी लहर झेल चुके भारत में भी अब मामले डेढ़ लाख से ऊपर मिल रहे हैं, जो कि बड़ी चिंता का सबब है। उत्तराखंड में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इसमें बड़ी तादाद में स्कूल जाने वाले बच्चे भी संक्रमित हो रहे हैं। ऐसी ही एक खबर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से भी सामने आ रही है, जहां एक प्राइवेट स्कूल में 55 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
दिल्ली की तीन जेलों में हुआ कोरोना विस्फोट, 89 लोग संक्रमण की चपेट में
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज के खटीमा रोड पर पड़ने वाले स्कूल जीएस कान्वेंट में कोरोना विस्फोट हुआ। यहां एक साथ 55 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में स्कूल में बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और स्कूल प्रशासन के पैरों तले जमीन खिसक गई। सभी बच्चों को आइसोलेट कर दिया गया है। आपको बता दें कि बच्चों के सैंपल 7 तारीख को कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान लिए गए थे।