देहरादून। 29 जनवरी 2022- उत्तराखंड में corona का कहर लगातार जारी हैं। आज उत्तराखंड में संक्रमण से 10 मरीजों की मृत्यु हुई है जबकि 2490 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
महिला नेत्री के वायरल आडियो ने उत्तराखण्ड की सियासत में मचाई हलचल
आज राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 30,985 एक्टिव मामले है। आज 2320 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 8.87 प्रतिशत से अधिक है।
अल्मोड़ा में कोरोना का कहर, 119 नए संक्रमितों के साथ आकंड़ा पहुंचा 14596
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। आज देहरादून में 1005, हरिद्वार में 241, नैनीताल में 222, पौड़ी में 125, ऊधमसिंह नगर में 108, अल्मोड़ा में 127, रुद्रप्रयाग में 186, उत्तरकाशी में 32, बागेश्वर में 93, चंपावत में 20, पिथौरागढ़ में 124, चमोली में 118, टिहरी जिले में 79 नए केस सामने आए हैं।