चीन। चीन में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जानकारी के अनुसार एक दिन में तीन करोड़ 70 लाख कोरोना संक्रमित मिलने के बाद चीन सरकार ने आधिकारिक आंकड़ों को जारी करने पर रोक लगा दी है। अब चीन सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमितों को लेकर रोजाना जारी की जाने वाली रिपोर्ट जारी नहीं की जाएगी।
कोरोना का कहर इस कदर हावी है कि हर रोज आठ से दस हजार लोगों की मौत का अनुमान है। रविवार 25 दिसंबर को 24 घंटे के अंदर 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। अब चीन से निकलकर कोरोना संक्रमण फिर से पूरी दुनिया में फैल सकता है। केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार ने भी अलर्ट मोड़ पर काम करना शुरू कर दिया है।