बड़ी खबर : uttarakhand के इस स्कूल में corona विस्फोट, 85 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

Uttarakhand से लेकर पूरे India में corona के मामले लगातार बढ़ रहे है। राज्य में कल एक ही दिन में 118 corona postive मिले है…

2.68 lakh new cases, 402 break in last 24 hours

Uttarakhand से लेकर पूरे India में corona के मामले लगातार बढ़ रहे है। राज्य में कल एक ही दिन में 118 corona postive मिले है जिससे स्वास्थ विभाग के होश उड़े हुए है वही अब Nainital के एक विद्यालय में भी 85 बच्चे संक्रमित आए है।


उत्तराखंड के गरमपानी के पास अल्मोड़ा और नैनीताल की सीमा के पास स्थित गंगरकोट के Jawahar Navodaya Vidyalaya में 85 Students संक्रमित पाए गए हैं। इतनी बड़ी तादाद में छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से स्वस्थ विभाग में हड़कंप मच गया है । जो भी students ठीक है उन्हें घर भेजने पर विचार चल रहा है जबकि corona postive छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है।


आपको बता दें कि नैनीताल जिले के गंगरकोट में स्थित इस जवाहर नवोदय विद्यालय को पहले ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है।इससे पहले यहां प्रधानाचार्य समेत कुल 11 लोग corona संक्रमित पाए गए थे।

जिसके बाद अब स्वास्थय विभाग की स्पेशल टीम ने Nainiital जिले के गंगरकोट में स्थित नवोदय विद्यालय में करीब 496 छात्रों के कोरोना सैंपल लिए, तो उसमें से 85 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए।