अल्मोड़ा: कोरोना महामारी (Corona epidemic) के खिलाफ जंग लड़ने के लिए बेसिक संवर्ग के शिक्षक देंगे एक दिन का वेतन

अल्मोड़ा, 31 मार्च 2020 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण (Corona epidemic) से लड़ने के लिए उत्तराखंड राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, अल्मोड़ा के सभी शिक्षक अपना…

अल्मोड़ा, 31 मार्च 2020 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण (Corona epidemic) से लड़ने के लिए उत्तराखंड राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, अल्मोड़ा के सभी शिक्षक अपना एक दिन का वेतन सीएम राहत कोष में जमा कराएंगे.

उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, अल्मोड़ा के जिलामंत्री जगदीश सिंह भंडारी ने बताया कि बेसिक संवर्ग का प्रत्येक शिक्षक इस संकट के समय में अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए स्वेच्छा से अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराना चाहता है.

संगठन की ओर से डीएम को भेजे पत्र में माह मार्च के वेतन से बेसिक संवर्ग के सभी शिक्षकों के एक दिन वेतन की कटौती किए जाने को लेकर संबंधित आहरण वितरण ​अधिकारियों को निर्देशित किए जाने की मांग की है.

जिलामंत्री जगदीश सिंह भंडारी ने प्रदेशवासियों से सरकार व प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी व लॉक डाउन के नियमों का पालन किए जाने का आह्वान किया है. (Corona epidemic)