20 मई 2021
कोरोना महामारी अपने पीछे अनेक बीमारियों को बढ़ावा देने लगी है। देशभर में ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के मामले आने के बाद अब बिहार के पटना में व्हाइट फंगस (White fungus) के मामले सामने आए हैं। पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हेड डॉ. एसएन सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि व्हाइट फंगस (White fungus) ब्लैक फंगस के समान ही घातक है और फेफड़ों के साथ शरीर के अन्य अंगों में भी संक्रमण कर सकता है। बलगम का परीक्षण कराने से व्हाइट फंगस की पहचान की जा सकती है।
व्हाइट फंगस का कारण भी रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी है। इसके अलावा डायबिटीज, एंटीबायोटिक का सेवन या काफी समय तक स्टेरॉयड लेने से यह फंगस मरीजों को अपनी चपेट में ले रहा है। हालांकि एंटी फंगल दवा देने से ही मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos