बड़ी खबर- उत्तराखंड में कोरोना (corona)के तीन और मरीज मिले, प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 75

बड़ी खबर- उत्तराखंड में कोरोना (corona)के तीन और मरीज मिले, प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 75

corona positive

देहरादून:14 मई 2020- उत्तराखंड में कोरोना(corona) संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है|
देहरादून में 3 नए मामले सामने आए हैं|

मसूरी में भी एक संक्रमित महिला पहुंची है जबकि एक रायपुर तथा एक डालनवाला में मरीज में कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है|

मसूरी में 36 साल की महिला को कोरोना पॉजिटिव आने से मसूरी में हड़कंप मच गया है|

यह महिला 13 मई को दिल्ली से आई थी| जिसका आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर सैंपल लिया गया था|
इस महिला के साथ दो बच्चे भी दिल्ली से आए हैं|

इस महिला के पाँजीटिव आने के बाद पुलिस ने लंढोर बूचरखाने क्षेत्र की कि घेराबंदी कर दी है|

साथ ही प्रशासन के द्वारा महिला के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित किया जा रहा है|इन सब की रिपोर्ट देर रात आई है|