corona update : उत्तराखण्ड में 66 नये पॉजिटिव केस

corona update: the number of corona contractions in Uttarakhand crossed 2791, 66 new infected today देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2791 पहुंच गया…

corona

corona update: the number of corona contractions in Uttarakhand crossed 2791, 66 new infected today

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2791 पहुंच गया है। आज जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार 66 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अल्मोड़ा में भी आज 11 नए कोरोनावायरस संक्रमित मिलें हैं।

uru advt

हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को अल्मोडा में 11, बागेश्वर में 07, उधम सिंह नगर 01, देहरादून में 08, नैनीताल में 29, चम्पावत में 01, चमोली में 02, उत्तरकाशी में 01, टिहरी गढ़वाल में 02, रूद्रप्रयाग में 03, पौडी गढ़वाल में 01 नए कोरोना संक्रमित पाये गये।

आज 87 कोरोना संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अभी तक 1909 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि 37 लोगों की मौत हो चुकी है। आज 1257 सैंपल जांच के लिये भी भेजे गये।

हैल्थ बुलेटिन यहां देखें

IMG 20200627 WA0011

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/