देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1900 को पार कर गया है। मंगलवार दिन के 3 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार 67 नये व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
Almora— जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मी कोरोना (Corona) पॉजिटिव
मंगलवार 16 जून 2020 को जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार टिहरी में 14, अल्मोड़ा में 10, हरिद्वार में 8, ऊधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ में 7—7, देहरादून में 5,उत्तरकाशी में 4, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल में 2—2 मरीजों में कोरोना (corona) संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा निजी लैब में कराई गई जांच में देहरादून में 7 तथा ऊधम सिंह नगर में 1 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है।
इस तरह से उत्तराखण्ड में आज के दिन में 67 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उत्तराखण्ड में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1912 पहुंच गई है।
हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 1244 सैंपल जांच के लिये भेजे गये जबकि 1222 सैंपल की जांच निगेटिव आई। आज 5 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।