भारत में COVID-19 केस कम होने का नाम नही ले रहा हैं। पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए COVID-19 केस दर्ज किये गये है। पिछले 24 घंटे के मुकाबले नए मामलों में 12.5 प्रतिशत बढोत्तरी हुई हैं। पिछले 24 घंटे में 46,569 लोग वायरस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। भारत में 34,500,172 कोरोना वायरस संक्रमण को मात दे चुके हैं।
e-shram-card- सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए करा सकते हैं पंजीकरण
वही पिछले 24 घंटे में COVID-19 के कारण 146 लोगों की मौत हुई हैं।
एक पखवाड़े के अंदर 15 दिनो में कोविड के केस बहुत तेजी से बढ़े हैं। खासकर पिछले 13 दिन में ही कोविड के रोजाना आने वाले नए मामलों में 28 गुने की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। जहां पिछले माह दिसंबर की 28 तारीख को कोविड के नए आने वाले केस की संख्या 6,358 थी, वह अब पौने दो लाख तक पहुंच गयी है। अगर कुल आकंडो की बात करे तो वही अब तक भारत में 35,707,727 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। एक्टिव मरीजो की संख्या भी बढ़कर 7 लाख से ऊपर 723,619 तक पहुंच चुकी हैं। जबकि भारत में अभी तक 483,936 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपनी जान दे चुके हैं।