उत्तराखंड में कम हुए corona के मामले, संक्रमण दर 5 फ़ीसदी से पहुंची नीचे

पिछले महीने से corona के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं पर अब कुछ राहत भरी खबर सामने आई है। जी हां corona के मामलों…

coronavirus

पिछले महीने से corona के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं पर अब कुछ राहत भरी खबर सामने आई है। जी हां corona के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें कि Uttarakhand के लिए राहत की खबर आयी है और राज्य के स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि राज्य में Corona की तीसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है। विभाग का दावा है कि राज्य में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से नीचे आ गई है।

हालांकि राज्य में corona संक्रमण से मरने वालों की संख्या अभी भी चिंताजनक स्तर पर बनी हुई है और राज्य में लगातार corona से मौत हो रही है। वहीं राज्य में चुनाव हो रहे हैं और इसको लेकर सरकार भी चिंतित है। लेकिन corona के कम होते मामलों के बाद राज्य सरकार ने राहत की सांस ली है। राज्य में 14 February को वोट डाले जाएंगे और राज्य में चुनाव प्रचार जारी है।


राज्य के health department के मुताबिक सोमवार को राज्य में 1200 नए corona मरीज मिले हैं और इस दौरान राज्य में संक्रमण से 10 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं नए मरीजों की तुलना में दोगुने मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके कारण active cases की संख्या कम हुई है‌। आपको बता दे कि जानकारी के मुताबिक सोमवार को अल्मोड़ा में 25, बागेश्वर में 17, चमोली में 11, चम्पावत में 67, देहरादून में 368, हरिद्वार में 160, नैनीताल में 210, पौड़ी में 34, पिथौरागढ़ में 7, रुद्रप्रयाग में 35, टिहरी में 10, यूएसनगर और उत्तरकाशी में 211, उत्तरकाशी में 45 cases मिले हैं।


राज्य में 10 लोगों की मौत


वहीं राज्य में सोमवार को ही 10 लोगों की मौत corona संक्रमण के कारण हुई है। इसमें Dehradun में 6, नैनीताल में 3, पौड़ी जिला अस्पताल में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। वहीं राहत की बात ये है कि राज्य में corona संक्रमण की दर पांच फीसदी से घटकर 4.40 फीसदी रह गई है। हालांकि मरीजों के ठीक होने की दर 58 फीसदी से अधिक है। वहीं राज्य में मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। राज्य की राजधानी Dehradun corona के मामले में अभी भी अव्वल है।


भारत में एक ही दिन में 2 लाख से कम cases


वहीं देश में पिछले 24 घंटे में corona के 2 लाख से भी कम मामले सामने आए है। Reports के मुताबिक सोमवार को 1,67,059 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान देश में corona virus से 1192 लोगों की मौत हुई। चिंता की बात ये है कि देश में लगातार चौथे दिन मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।

फिलहाल रविवार को देश में 2,34,281 नए मामले सामने आए थे जबकि उससे पहले शनिवार को corona के 235532 मामले दर्ज किए गए थे। जबकि सोमवार को corona के मामलों में 20.4फीसदी की कमी आई है।