ब्रेकिंग न्यूज- महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले

महाराष्ट्र। देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में संक्रमण…

Corona

महाराष्ट्र। देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है जिसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इन राज्यों को पत्र लिख है। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि कोरोना के प्रति सतर्क रहें औ परीक्षण, ट्रैक, उपचार, टीकाकरण और कोरोना से लड़ने के अनुरूप व्यवहार की रणनीति का पालन कराए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र में 8 मार्च तक एक सप्ताह में 355 मामले सामने आए थे, लेकिन 9 से 15 मार्च के बीच यह मामले बढ़कर 688 हो गए हैं। वहीं गुजरात में बीते सप्ताह में 279 कोरोना के मामले मिले हैं। इनके साथ ही तेलंगाना में संक्रमण दर 0.31 फीसदी, तमिलनाडु में 1.99 फीसदी, केरल में 2.64 और कर्नाटक में 2.77 फीसदी दर्ज की गई है।