Uttarakhand – उत्तराखंड में आज सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड 5084 मामले (Corona case), 81 की मौत

राज्य में शनिवार को कोरोना के रिकॉर्ड 5084 मामले (corona case)सामने आए, जिसमें 81 लोगों की मौत हो गई।

Screenshot 2021 0424 191536

देहरादून, 24 अप्रैल 2021- राज्य में शनिवार को कोरोना के रिकॉर्ड 5084 मामले (corona case) सामने आए, जिसमें 81 लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार और तेज हो गयी है। शनिवार को संक्रमितों का आंकड़ा फिर पांच हजार की संख्या पार कर गया।

राज्य में कोरोना के 5084 नए मामले (corona case) आए हैं। जबकि 81 लोगों की मौत हो गयी है। प्रदेश में बढ़ते मामलों के कारण सक्रिय मामले भी अब 33 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं।


उत्तराखण्ड स्टेट कंट्रोल रूम के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में सबसे अधिक 1736, हरिद्वार में 958 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 378, नैनीताल में 592, पौड़ी गढ़वाल में 301, चंपावत में 321, चमोली में 90, अल्मोड़ा में 117 (अब 150), टिहरी गढ़वाल में 190, पिथौरागढ़ में 123, उत्तरकाशी में 215, रूद्रप्रयाग में 53 व बागेश्वर में 10 मरीज मिले (corona case) हैं।

यह भी पढ़े….

सावधान रहे सुरक्षित रहे- अल्मोड़ा में शनिवार को 150 नये कोरोना (corona) पॉजिटिव केस, 47 स्थानीय

विभिन्न जिलों में 1466 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। बता दें कि अभी तक उत्तराखण्ड में कोरोना के 33330 सक्रिय मामले हैं। कोरोना की दूसरी लहर में अब तक चार मैदानी जिले ही सर्वाधिक प्रभावित थे। पर अब पहाड़ी जिलों में भी कोरोना का प्रसार तेज होता जा रहा है।

यह भी पढ़े….

Uttarakhand- अब 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे कार्यालय

corona case
corona case

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw