Uttarakhand Update- एक दिन में कोरोना (Corona) के 7028 मामले, 85 की मौत, आंकड़ा 2 लाख पार

corona

IMG 20210504 WA0056

देहरादून, 04 मई 2021- उत्तराखंड में आज कोरोना (Corona) रिकार्ड स्तर तक पहुंच गया। आज प्रदेश में कोरोना वायरस से 7028 संक्रमित मरीज आए जबकि 85 की मौत हो गई। आज प्रदेश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 7028 रही वही 85 मरीजों की मौत हो गई।

यह भी पढ़े….

Almora Breaking- महिला अस्पताल में 2 गर्भवती महिलाओं की कोरोना (Corona) रिपोर्ट पॉजिटिव

देहरादून में ही सोमवार को 2789 नए मामले सामने आए जबकि हरिद्वार में 657, नैनीताल में 819, पौड़ी गढ़वाल में 513, पिथौरागढ़ में 231 रुद्रप्रयाग में 135, टिहरी गढ़वाल में दोस्तों उधम सिंह नगर में 833, उत्तरकाशी में 153 चंपावत में 163 चमोली में 150, बागेश्वर में 215 और अल्मोड़ा में 170 नए कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले।

यह भी पढ़े….

अल्मोड़ा में कोना-कोना कोरोना- 253 नये केस, सल्ट से 66 संक्रमित

अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 204051 पहुंच गई है। मंगलवार को कुल 5696 स्वस्थ घोषित किए गए।

corona

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw