corona breaking — उत्तराखण्ड में पूरे दिन में 52 नये मामले आंकड़ा पहुंचा 958

देहरादून। सोमवार के दिन उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 958 पहुंच गई है।…

corona

देहरादून। सोमवार के दिन उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 958 पहुंच गई है।

दिन में 2 बजे आये हैल्थ बुलेटिन में चंपावत में 15 और हरिद्वार में 8 नये मामले सामने आये थे।

यहां देखे दिन के 2 बजे का हैल्थ बुलेटिन

health bulletin 1 june 2020 at 2 pm

शाम को 8 बजे आये दूसरे ​हैल्थ बुलेटिन में चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में 6—6 व्यक्तिओं के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये है। बागेश्वर जिले में 5, नैनीताल जिले में 3 और देहरादून जिले में 9 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये है। आज 8 बजे जारी हैल्थ ​ बुलेटिन के अनुसार अब तक कोरोना पॉजिटिव केसो की संख्या 958 पहुंच गई है।

यहां देखे शाम 8 बजे का हैल्थ बुलेटिन

health bulletin