देहरादून। सोमवार के दिन उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 958 पहुंच गई है।
दिन में 2 बजे आये हैल्थ बुलेटिन में चंपावत में 15 और हरिद्वार में 8 नये मामले सामने आये थे।
यहां देखे दिन के 2 बजे का हैल्थ बुलेटिन
शाम को 8 बजे आये दूसरे हैल्थ बुलेटिन में चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में 6—6 व्यक्तिओं के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये है। बागेश्वर जिले में 5, नैनीताल जिले में 3 और देहरादून जिले में 9 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये है। आज 8 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक कोरोना पॉजिटिव केसो की संख्या 958 पहुंच गई है।