Almora- कोरोना पर वार को अल्मोड़ा में व्यस्कों का टीकाकरण शुरू, पहले दिन 106 को लगी डोज

अल्मोड़ा। वैश्विक महामारी कोरोना को मात देने लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार से जनपद में 18 से 59 वर्ष के लोगों के लिए बूस्टर डोज…

IMG 20220715 220103

अल्मोड़ा। वैश्विक महामारी कोरोना को मात देने लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार से जनपद में 18 से 59 वर्ष के लोगों के लिए बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गई है। पहले दिन जिले भर के 26 केंद्रों में 106 वयस्कों को तीसरी डोज का टीका लगा।

दरअसल कोरोना से जंग में टीकाकरण जरूरी है। लेकिन ऐसे में पहली और दूसरी डोज लगने के बाद सरकारी आदेश के तहत 18 से 59 वर्ष के लोगों को तीसरी डोज शुल्क के साथ निजी लैब में लगवानी थी। लेकिन अल्मोड़ा जिले भर में तीसरी डोज नहीं लगने से व्यस्क लोग परेशान थे। अब सरकार ने 75 दिनों के लिए 18 से 59 वर्ष के लोगों के लिए मुफ्त में तीसरी डोज की व्यवस्था शुरू कर दी।

आदेश के बाद अम्रित महोत्सव अभियान के तहत शुक्रवार से व्यस्कों के लिए तीसर डोज की शुरुआत कर दी गई है। तीसरी डोज की शुरुआत होने से व्यस्कों ने राहत की सांस ली। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पहले दिन जिले भर के 106 वयस्कों को तीसरी डोज का टीका लगा। अधिकारियों ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। यहां राजकीय संग्रहालय में टीकाकरण में डॉ. पूजा चौधरी, फार्मासिस्ट जेएस देवड़ी, सागर सिंह फर्त्याल, लीला आदि मौजूद रहे

जिले में 2 लाख 17 हजार से अधिक लोगों को बूस्टर यानी तीसरी डोज लगनी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। वैक्सीन की कमी के चलते फिलहाल ऑनलाइन स्लॉट बुक करने पर टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी।