बिग ब्रेकिंग— अल्मोड़ा में फूटा कोरोना(Corona) बम, 15 लोगों में कोरोना की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या पहुंची 39

corona-bomb-explodes-in-almora-corona-confirmed-in-15-people अल्मोड़ा, 29 मई 2020कोरोना (Corona) वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. अल्मोड़ा में आज कोरोना के 15 नए मरीज डिटेक्ट…

Corona

corona-bomb-explodes-in-almora-corona-confirmed-in-15-people

अल्मोड़ा, 29 मई 2020
कोरोना (Corona) वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. अल्मोड़ा में आज कोरोना के 15 नए मरीज डिटेक्ट हुए है. ​इसी के साथ ​जनपद में कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39 पहुंच गई है.

शुक्रवार दोपहर तक अल्मोड़ा जिले में 15 लोगों में कोरोना(Corona) की पुष्टि हुई है. यह पहली बार है कि जब ​जिले में एक साथ 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाएं गए है. इसमें एक व्यक्ति पूर्व में कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाएं गए मरीज के संपर्क में आया था.

मुख्य चिकित्साधिकारी कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के मुताबिक पॉजिटिव आये कुल 15 व्यक्तियों में से 14 लोग मुम्बई से लौटे है. जिन्हें 24 मई को संस्थागत क्वारंटीन किया गया था. इनके सैंपल 26 मई को जांच हेतु भेजे गए थे. जबकि एक अन्य व्यक्ति जो गुडगांव से लौटा था उसे बेस में आइसोलेट किया गया है.

जनपद में कोरोना (Corona) पॉजिटिव की संख्या 39 हो गई है. जिसमें 2 स्वस्थ हो चुके है अब जनपद में 37 एक्टिव केस हैं. कोरोना (Corona) पॉजिटिव व्यक्ति ​जनपद के जैंती, लमगड़ा व रानीखेत के रहने वाले है. जिला प्रशासन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री की पड़ताल में जुट गया है.