अल्मोड़ा में फूटा कोरोना बम, एक साथ आए 227 नए केस

अल्मोड़ा जनपद में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है। पिछले 24 घंटे में 227 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।…

coronavirus

अल्मोड़ा जनपद में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है। पिछले 24 घंटे में 227 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जनपद में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 13 हजार को पार कर 13182 पर पहुंच गया हैं।


सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटे में 227 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया। इनमें से 111 केस अकेले हवालबाग और इसके आसपास से है।


बीते 24 घंटे में मिले नए पॉजिटिव में से 111 हवालबाग ब्लॉक में, 3 भिकियासैंण, 26 धौलादेवी, 11 भैसियाछाना 14 द्वाराहाट, 13 चौखुटिया, 8 लमगड़ा, 9 सल्ट, 10 ताड़ीखेत, 5 रानीखेत, 13 ताकुला एवं 4 केस देघाट से शामिल हैं।


अल्मोड़ा जनपद में संक्रमितों का कुल आकंड़ा 13182 में पहुंच गया है। वही डिस्चार्ज,माइग्रेट केस की संख्या 12202 हैं। अल्मोड़ा जिले में अभी 717 एक्टिव केस हैं।