अल्मोड़ा में फटा कोरोना बम,307 नए केस

अल्मोड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण कम होने का नाम नही ले रहा है।पिछले 24 घन्टे में जनपद में 307 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं।इसके साथ ही…

Corona continues to wreak havoc in India

अल्मोड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण कम होने का नाम नही ले रहा है।पिछले 24 घन्टे में जनपद में 307 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं।इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14903 पहुंच गया हैं


जानकारी के मुताबिक जनपद में 307 नए कोरोना केस में से


17 हवालबाग, 22 भैसियाछाना,43 ताकुला, 18 ताड़ीखेत, 53 द्वाराहाट, 25 धौलादेवी, 04 चौखुटिया, 74 सल्ट, 21 भिकियासैंण, 21 देघाट एवं 09 रानीखेत से कोरोना पॉजिटिव केस आये है।


अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14903 पहुंच गई है।जबकि
डिस्चार्ज, माइग्रेट केस की संख्या 13598 हैं। जिले में 795 एक्टिव केस हैं।