बेतालघाट से राजेश पंत की रिपोर्ट- बेतालघाट ब्लाँक में बुधवार को 5 लोगों की कोरोना (corona) जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
इससे पहले बेतालघाट के एक अन्य गांव में कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने कुछ दिनों के लिये गाँव को सील कर दिया था जिसके बाद रिपोर्ट निगेटिव होने पर सभी को घर भेज दिया गया था.
अल्मोड़ा में कोरोना (corona) संक्रमण के 35 नये मामले, संख्या पहुंची 3044
वहीं लगभग एक महिने बाद अब बेतालघाट ब्लाँक के अलग-अलग गांव से 5 केस पॉजिटिव आने की खबर से क्षेत्र में चिंता की लकीरें और बढ़ गयी हैं.
पट्टी पटवारी भुवन जोशी ने बताया कि रिपोर्ट की जानकारी उच्च अधिकारियों देत् हुए आइसोलेशन की व्यवस्था कर दी गई है.
उन्होंने लोगों से घबराने की बजाय सजग रहने व गाइड लाइन का पूरा पालन करने की अपील की है.