corona update — अल्मोड़ा में बीते 24 घंटे में 33 नये केस, संख्या प​हुंची 11597

अल्मोड़ा, 8 जून 2021 अल्मोड़ा में  पिछले 24 घंटे में 33 लोगों में कोरोना (corona) संक्रमण की पुष्टि हुई है। जनपद में 11597 संक्रमितों की कुल…

813fe3adfeb6195181583066c26facbc

अल्मोड़ा, 8 जून 2021

अल्मोड़ा में  पिछले 24 घंटे में 33 लोगों में कोरोना (corona) संक्रमण की पुष्टि हुई है। जनपद में 11597 संक्रमितों की कुल संख्या 351 पहुंच गयी है। 

मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा लोकल और हवालबाग विकासखण्ड में 20, चौखुटिया विकासखण्ड में 2, धौलादेवी विकासखण्ड में 1, द्वाराहाट और ताड़ीखेत विकाखण्ड में 1 -1, ताकुला विकासखण्ड में 3, रानीखेत में 5 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।  8 जून की शाम तक कुल 351 एक्टिव केस है।

अनुसार अल्मोड़ा जनपद में कोरोना के कुल केस की संख्या 11597 पहुंच गई है। जिले में डिस्चार्ज/ माइग्रेट केस है। जबकि कोरोना के कारण ​अल्मोड़ा जिले में 136 लोग दम तोड़ चुके है।