अल्मोड़ा में नहीं रूक रहा कोरोना (Corona) संक्रमण, 239 नये केस, 56 मामले स्थानीय

अल्मोड़ा, 29 अप्रैल 2021 अल्मोड़ा (Almora) में गुरूवार को कोरोना वायरस (Corona) संक्रमण के 239 नये मामले दर्ज किये गये। इसके साथ ही अल्मोड़ा जिले…

अल्मोड़ा, 29 अप्रैल 2021

अल्मोड़ा (Almora) में गुरूवार को कोरोना वायरस (Corona) संक्रमण के 239 नये मामले दर्ज किये गये। इसके साथ ही अल्मोड़ा जिले में संक्रमितों का कुल आकंड़ा 5292 पहुंच गया है। वही इस एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


गुरूवार यानि 29 अप्रैल को अल्मोड़ा लोकल के 56 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये। यह सैंपल पांडेखोला, धारानौला, धामस, ढूंगाधारा, पोखरखाली, गंगोला मोहल्ला, दुगालखोला, कर्नाटक खोला, थपलिया, खत्याड़ी, हवालबाग, सरकार की आली, शीतलाखेत, बेस कैंपस आदि स्थानों से है। ज​बकि लोधिया बैरियर पर लिये गये 9 सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये। यह बाहरी प्रदेशों से आये लोगों के सैंपल थे।

यह भी पढ़े….

Uttarakhand- कुमांऊँनी भाषा के साहित्यकार मथुरादत्त मठपाल का निधन

Corona Update- अल्मोड़ा में 219 नये केस, 7 ने तोड़ा दम

अल्मोड़ा जिले में कोविड पेशेंट की कुल संख्या 5292 पहुंच गई है। इनमें से 4240 स्वस्थ हो चुके है जबकि 1015 ​एक्टिव केस है। जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 37 लोग अपनी जान गंवा चुके है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/