corona update- Almora me adm samet 38 corona positive
अल्मोड़ा, 20 दिसंबर 2020
जनपद में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। रविवार को 38 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा भी सम्मिलित है।
अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल ने ट्रूनेट से कोरोना टेस्ट कराया था। जिसमें उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह होम आइसोलेट है।
वही, अल्मोड़ा लोकल व आस पास के क्षेत्र से आज कोरोना के 15 केस सामने आए है। जिनमें धारानौला, झिझाड़ मोहल्ला, कर्नाटक खोला, एपीएस अपार्टमेंट,राजपुरा, हवालबाग आदि स्थानों के केस है।
इसके अलावा ब्लॉक सल्ट 13, भिकियासैंण 3, धौलादेवी 2, भैंसियाछाना 3, लमगड़ा व ताकुला से एक—एक केस हैं।
उत्तराखंड का कोरोना (corona) अपडेट- आज मिले 464 नये संक्रमित, 5 की मौत
इसी के साथ अब जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2983 पहुंच गया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक 2756 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। वर्तमान में 207 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।