कोरोना अलर्ट (Corona alert): दक्षिण अ​फ्रीका से लौटे अल्मोड़ा के युवक को आइसोलेशन वार्ड में किया भर्ती, सैंपल जांच को भेजे

अल्मोड़ा, 26 मार्च 2020अल्मोड़ा में विदेश से लौटे एक युवक को सर्दी जुकाम की शिकायत के बाद एहतियातन यहां बेस चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में…

अल्मोड़ा, 26 मार्च 2020
अल्मोड़ा में विदेश से लौटे एक युवक को सर्दी जुकाम की शिकायत के बाद एहतियातन यहां बेस चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है
. सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए है. (Corona alert)

प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक बीते 6 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से अल्मोड़ा लौटा था. युवक सोमेश्वर क्षेत्र का रहने वाला है. विदेश से लौटने के बाद युवक को सर्दी जुकाम ​की शिकायत होने लगी. युवक के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.​ (Corona alert)

बेस अस्पताल के पीएमएस डा. एचसी गड़कोटी ने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. युवक को सर्दी जुकाम होने पर एहतियातन देर रात यहां बेस चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया.


पीएमएस गड़कोटी ने बताया कि गुरुवार यानि आज सुबह युवक के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए है. चिकित्सकों द्वारा युवक की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.