कोरोना अलर्ट(corona aleart): उत्तराखंड सरकार ने 18 मार्च को प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों को किया स्थगित

कोरोना अलर्ट: उत्तराखंड सरकार ने 18 मार्च को प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों को किया स्थगित

देहरादून: 13 मार्च- कोरोना (corona aleart)वायरस को लेकर अलर्ट पर आई उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है|


सरकार ने एहतियातन 18 मार्च को प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों के स्थगित कर दिया है|

इसतिथि को सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने की उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना था| जिला स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया था|

सरकार ने एहतियातन सभी सार्वजनिक कार्यकर्मो को स्थगित कर दिया है|

18 मार्च को सरकार अपने 3 साल पूरे होने पर सभी 70 विधानसभाओं में सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन कर रही थी अब कोरोना वाइरस के संक्रमण पर सावधानी के चलते सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिया है|


उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1