कोरोना अलर्ट (corona aleart): अल्मोड़ा में स्वर्णकार संघ 22 मार्च से तीन दिन बंद रखेगा अपने प्रतिष्ठान

corona aleart

अल्मोड़ा: स्वर्णकार संघ अल्मोड़ा द्वारा कोरोना वाइरस के संक्रमण(corona aleart) से बचाव हेतु 3 दिन यानी 22 मार्च से24 मार्च तक अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रुप से बंद करने का निर्णय लिया है|

तय किया है कि 20 व 21 मार्च को जो भी कारीगर शहर में आये है उन्हें मेडिकल सर्टीफिकेट (कोरोना संक्रमण नही) होने का देने के बाद ही काम पर रखा जाएगा|

व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा ने बताया कि उनकेे साथ दीपक वर्मा, नवीन वर्मा, भुवन वर्मा, मनोज वर्मा, जगदीश वर्मा, संजय वर्मा, गोविंद लाल वर्मा, विनोद वर्मा आदि ने मोबाईल कॉन्फ्रेंसिंग में वार्ता के बाद ये निर्णय लिया।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1