shishu-mandir

ब्रेकिंग—उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना(corona) संक्रमण,120 पहुंची संख्या,अल्मोड़ा में एक और व्यक्ति पाया गया पॉजीटिव

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
corona

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा:20 मई 2020। उत्तराखंड में कोरोना(corona) के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को आई रिपोर्ट में 9 नए मरीज डिटेक्ट हुए हैं इसमें एक मरीज अल्मोड़ा का भी है।

saraswati-bal-vidya-niketan


यह युवक रानीखेत में संस्थागत क्वारंटीन था और जांच के लिए इसका सैंपल भेजा गया था। नए मरीज के मिलने के बाद जिले में कोरोना(corona) पॉजिटिव मरीजों की संख्या तीन पहुंच गई है। यह युवक कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटा था।

इसके अलावा अन्य आठ पॉजिटिव मरीजों में उत्तरकाशी व हरिद्वार में एक—एक एक,नैनीताल में दो और यूएस नगर में चार मरीज डिटेक्ट हुए है। इसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 120 पहुंच गई है।

प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या के दुगुना होने की स्थिति(डबलिंग रेट) 10 दिन पहुंच गई है।

अब अल्मोड़ा में 3 , बागेश्वर में 2,चमोली में 1 ,देहरादून में 47,हरिद्वार में में 8,नैनीताल में 25,पौड़ी में 4, उधम सिंह नगर में 27 और उत्तरकाशी में 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है।चंपावत, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग तथा टिहरी में ही अब तक कोई मरीज डिटेक्ट नहीं हुआ है।