अल्मोड़ा में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने कोरोना से बचने के उपायों व सावधानी पर की चर्चा

अल्मोड़ा में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने कोरोना से बचने के उपायों व सावधानी पर की चर्चा

IMG 20200315 211609
IMG 20200315 211609

अल्मोड़ा:- महामारी के रूप में फ़ैल चुकी बीमारी कोरोना वायरस के सन्दर्भ में अल्मोड़ा में एक संयुक्त बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सविता ह्यांकि के सांथ आहूत हुई।

बैठक की अध्यक्षता बीएस मनकोटी के द्वारा करायी गयी। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ह्यांकि द्वारा इस बीमारी से बचने और फैलने से रोकने के लिये आवश्यक सुझाव दिए।

इसी क्रम में हृदय रोग विशेषज्ञ लक्ष्मण लाल द्वारा इस रोग की पूरी जानकारी दी गयी। बैठक को बीएस मनकोटी, आशीष वर्मा, चंदन मेर , गिरीश उप्रेती सहित केमिस्ट एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे|

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1