मयंक मैनाली, रामनगर
रामनगर। रामनगर में कार्बेट पार्क प्रशासन ने कंडी रोड और उससे लगती अपनी भूमि पर भी खाई खोदने का काम शुरू कर दिया है। जी हां, पढने में आपको शायद अटपटा लगे परन्तु यह खबर सौ फीसदी सच है। कार्बेट पार्क प्रशासन ने पार्क के बिजरानी जोन के अंतर्गत पार्क की सीमा से लगती पुरानी कंडी रोड पर पहले बांउड्री की जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध भी किया। उसके बाद यहां फैंसिग का काम शुरू करवा दिया। अब पार्क प्रशासन इतनी मनमानी पर उतर आया है कि प्रशासन ने फैंसिग के अंदर जेसीबी लगाकर खाई खोदने का काम शुरू कर दिया है।
पार्क के अधिकारियों के सामने हमने अपनी बात रखी थी। लेकिन पार्क के उच्चाधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं है। स्वास्थ्य खराब होने के चलते मैं प्रयास करने में असमर्थ हो रहा हूं। जन्द ही इसके लिए लंबी लडाई लडी जाएगी।
ओम प्रकाश गौड, ईडीसी, हिम्मतपुर डोटियाल
पार्क अधिकारी पूर्व से ही कंडी मार्ग को विवादित बनाते रहे हैं। पुराने नक्शे में यह सडक रामनगर के लखनपुर से कोटद्वार तक इसी पुराने मार्ग से कशेरूआ गधेरे तक जाती थी।
पीसी जोशी, कंडी सडक संघर्ष समिति
हम कार्यवाही अपनी सीमा मे कर रहे हैं। वन्य जीव ग्रामीण क्षेत्र में नहीं आ पाए इसलिए यह कार्यवाही की जा रही है। कोई भी वन्यजीव खाई की ओर आएगा। कंडी मार्ग पर अतिक्रमण की बात गलत है।
राजकुमार, रेंजर, बिजरानी रेंज
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos