पिछली टांग विहीन बाघिन का शव मिलने से मची सनसनी, क्या है बाघिन की मौत का कारण

डेस्क -: नैनीताल जिले के कॉर्बेट व रामनगर वन प्रभाग की सीमा पर पानी के गधेरे में राजमार्ग की पुलिया के नीचे डेढ़ वर्षीय बाघिन…

IMG 20190120 WA0064

डेस्क -: नैनीताल जिले के कॉर्बेट व रामनगर वन प्रभाग की सीमा पर पानी के गधेरे में राजमार्ग की पुलिया के नीचे डेढ़ वर्षीय बाघिन का शव मिला।शव का की पिछली टांग भी गायब थी | इसलिए कई प्रकार की शंकाए उठ रही हैं |
सुबह स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर वन प्रभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव वन परिसर स्थित कार्यशाला लाया गया। 
इस दौरान कॉर्बेट के डीएफओ राहुल, उपनिदेशक चंद्रशेखर व वन विभाग के डीएफओ पीबी सिंह भी पहुंच गए। वनाधिकारियों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कॉर्बेट के पशु चिकित्सक दुष्यंत कुमार व आयुष उनियाल ने किया। उसकी पिछली एक टांग भी गायब थी। 
वनाधिकारियों ने बताया कि जो बाघिन अपने दो बच्चों के साथ पूर्व में पंपापुरी से सटे वन क्षेत्र में देखी जा रही थी। शव उसी बाघिन के किसी एक बच्चे का है। अधिकारियों का कहना है कि किसी अन्य बाघ ने बाघिन के बच्चे को मार डाला। इसके बाद उसका पिछला हिस्सा खा भी लिया होगा ।