अल्मोड़ा: हिमोत्थान परियोजना (Himottahan )की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

Almora: Meeting of District Level Coordination Committee of Himottahan Project अल्मोड़ा, सोमवार को जिला अधिकारी कार्यालय सभागार में हिमोत्थान (Himottahan Project)सोसायटी द्वारा जिला स्तरीय समन्वय…

Almora: Meeting of District Level Coordination Committee of Himottahan Project

अल्मोड़ा, सोमवार को जिला अधिकारी कार्यालय सभागार में हिमोत्थान (Himottahan Project)सोसायटी द्वारा जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक में जिला अधिकारी विनीत तोमर व मुख्य विकास अधिकारी सुश्री अंकाक्षा कोंडे भी मौजूद रहे ।
इस बैठक में हिमोत्थान सोसायटी के द्वारा अल्मोड़ा मे जिले में चलायी जा रही परियोजना जैसे पशुधन ,जल जीवन मिशन, जल समेट क्षेत्र उपचार कार्य , मिशन पल्सेस , समग्र ग्रामीण विकास परियोजना इत्यादि का वर्ष 2022-23 में किये गये कार्याें की प्रगति का व्यौरा हिमोत्थान के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं केे द्वारा प्रस्तुत किया गया।
बैठक में समस्त सरकारी विभागो एंव संस्थानो जैसे कषि, वन, लघु सिचाई, उद्यान , पंचायतीराज, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, लीड बैक, एचडीएफसी बैंक, जल संस्थान, आदि के साथ ही विकास खण्ड हवालबाग व चौखुटिया के खण्ड विकास अधिकारी व लमगड़ा विकासखण्ड के प्रतिनिधियों आदि ने प्रतिभाग किया।

Himottahan


हिमोत्थान सोसायटी से डा0 राजेन्द्र कोश्यारी , राजेन्द्र नेगी, वीरेन्द्र वर्मा , विजय अधिकारी , डा शशि उपाध्याय, पृथ्वी सिह, नरेन्द्र, डिगर सिह ,मोहन चन्द्र , मनोज बुघानी , साहिल, किरन ने प्रातिभाग किया साथ ही सोसायटी के द्वारा निर्मित सहाकारिताओं व ग्राम पेयजल स्वच्छता समितियों के सदस्यों ने प्रतिभाग किया ।