बागेश्वर। कांग्रेस द्वारा उत्तराखण्ड में घोषित की गयी प्रत्याशियों की सूची के बाद बागेश्वर में बबाल मचा हुआ हैं। पिछली बार के कांग्रेस प्रत्याशी रहे बालकृष्ण ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया हैं।
2017 में कांग्रेस प्रत्याशी रहे उन्होंने आधीरात को ही मीडियाकर्मियो को अपने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने के निर्णय के बारे में बता दिया। यही नही बालकृष्ण ने कपकोट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण पर टिकट कटवाने का आरोप लगाया हैं।
बताते चले कि 2017 के विधानसभा चुनाव में बालकृष्ण को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया था और 19225 वोट हासिल किए। इस चुनाव में भाजपा के चंदनराम दास ने बालकृष्ण को 14567 वोटों से पराजित किया था।
बालकृष्ण का कहना है कि हार के बावजूद वह लगातार लोगो के बीच मे बने रहे थे और उन्हे उम्मीद थी कि पार्टी उन्हे ही टिकट देगी और वह 2017 की हार का बदला जरूर लेगें, लेकिन उन्हे टिकट नही दिया गया।