छात्रसंघ चुनाव: अल्मोड़ा परिसर के विभिन्न पदों के दावेदारों ने आम सभा में रखी अपनी बातें

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के अल्मोड़ा परिसर में छात्रसंघ चुनाव 2022 के लिए उम्मीदवारों की आम सभा आयोजित हुई। इस दौरान छात्रसंघ के…

IMG 20221223 WA0011

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के अल्मोड़ा परिसर में छात्रसंघ चुनाव 2022 के लिए उम्मीदवारों की आम सभा आयोजित हुई। इस दौरान छात्रसंघ के विभिन्न दावेदारों ने छात्रों के मध्य अपनी बातें रखी। सभी ने परिसर की विभिन्न समस्याओं के साथ ही उनके समाधान पर विचार रखे और उनके पक्ष में मतदान की अपील की।

अधिष्ठाता प्रशासन ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कल होने जा रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर बूथ आदि की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए आभार जताया।
चुनाव अधिकारी एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में छात्रों का सहयोग बहुत जरूरी है। चुनाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गईं हैं। चुनाव संचालन को लेकर गठित विभिन्न कमेटियों के सदस्य कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिष्ठाता छात्र कल्याण मंडल एवं कुलानुशासक मंडल के सदस्यों के साथ शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मी सहयोग दे रहे हैं।