नागौर में कंटेनर और ट्रेलर की हुई जोरदार भिड़ंत, लगी भीषण आग, जिंदा जल गए दोनों चालक

नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर बाराणी गांव के पास मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे एक कंटेनर और ट्रेलर की बीच जोरदार भिड़ंत हो गई,…

1200 675 23133846 thumbnail 16x9 nagaur

नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर बाराणी गांव के पास मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे एक कंटेनर और ट्रेलर की बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। आमने-सामने भिड़ंत होने के चलते दोनों वाहनों के चालक फंस गए। आग इतनी भीषण थी कि दोनों को निकल नहीं पाए और जिंदा जल गए।

राहुल कुमार, एसआई, सदर थाना ने बताया कि दोनों वाहनों के नम्बर के आधार पर मृतकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों के शवों को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया है।दोनों शव बुरी तरह जले : एसआई राहुल कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल और ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया।

आग इतनी भीषण थी कि करीब दो घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से दोनों वाहन और वाहनों के अंदर मौजूद चालक और सभी दस्तावेज भी पूरी तरह जल गए, जिससे दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतकों की पहचान होने के बाद उनके परिजनों को सूचित किया जाएगा।