सर्दी के मौसम में अत्यधिक शराब का सेवन करना हो सकता है खतरनाक , जानिए क्या कहना हैं डॉक्टर्स का

यदि आप समझते है कि ठंडे के मौसम में दो पैग मारने से आपकी ठंडी दूर हो जाएगी तो आप बहुत ही बड़ी गलत फहमी…

n5729505161704954691701dad9ad915d4ac8941e85a92d275d81782a765a973c5350a786886d9321c84177

यदि आप समझते है कि ठंडे के मौसम में दो पैग मारने से आपकी ठंडी दूर हो जाएगी तो आप बहुत ही बड़ी गलत फहमी में है। इससे और भी आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। शराब पीने से लीवर छलनी हो रहा है। मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी चिकित्सालय में इन दिनों लीवर संबंधी समस्याओं के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन शराब पीने से लीवर खराब होने वाले पांच से छह मरीज अस्पताल उपचार के लिए पहुंच रहें है।

डॉक्टरों के मुताबिक लीवर खराब होने से बेहोशी , पेट में पानी भरना, रक्तस्राव समेत कई समस्याएं मरीजों को होती है जिसके इलाज किया वह अस्पताल पहुंचते है। जिसमें से करीब 80% मरीज शराब पीने से लीवर खराब होने की समस्या के होते है। वही 20% हेपेटाइटिस सी और बी जैसे कारणों से होते है। सर्द के मौसम में गर्मियों की तुलना में अधिक मरीज अस्पताल पहुंचते है।

सर्द के मौसम में शराब के सेवन अधिक करने से लीवर को अत्यधिक नुकसान पहुंचता है। डॉक्टर्स का कहना है कि यदि शराब पीने वामे व्यक्ति के साथ परिवार के लोग सहयोग करें और व्यक्ति भी खुद इच्छा करे तो उसकी लत से बाहर आ सकता है। शराब छोड़ने पर लीवर भी खुद उसे ठीक करने का प्रयास करता है।