उपभोक्ताओं को मिली राहत, अब जरूरी वस्तुएं खरीदने पर नहीं पड़ेगा जेब पर असर, अर्थव्यवस्था भी होगी मजबूत

लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच अब उपभोक्ताओ के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने…

Consumers got relief, now buying essential commodities will not affect the pocket, economy will also be strengthened

लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच अब उपभोक्ताओ के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024- 25 के आम बजट में कई बाहर से आने वाले उत्पादों पर सीमा शुल्क कम लगाने का निर्णय लिया है। इसके पीछे केवल लग्जरी और जरूरी उत्पादों को सस्ता मुहैया कराना है। इस कदम से न सिर्फ मांग खपत बढ़ेगी बल्कि अर्थव्यवस्था को भी सहारा मिलेगा।

सोना चांदी पर लगने वाले सीमा शुल्कों को 15% से घटकर 6% कर दिया गया। इस सोना और चांदी खरीदना भी सस्ता हो गया है। अभी 22 कैरेट सोने के आभूषण खरीदने के लिए 68500 चुकाने पड़ते थे यानी इसमें 15% सीमा शुल्क 10275 रुपए जुड़ा हुआ रहता था। वही यह आभूषण अब आपको 6% के दर से सिर्फ 4510 रुपए सीमा शुल्क के साथ मिल जाएगा। इस तरह आपके करीब 6165 रुपए बच जाएंगे। एक किलोग्राम चांदी पर भी अब भारी बचत हो रही है।

प्लैटिनम : प्लैटिनम पर शुल्क को 15.2 4% से घटकर 6.4% कर दिया गया है। इस कटौती के बाद 2.46 लाख रुपये के डीबीयर्स प्लैटिनम बैंक की 19,000 रुपये घट जाएगी। यानी इस बैंड के लिए आपको सिर्फ 2.27 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

मोबाइल फोन : मोबाइल फोन पर भी सीमा शुल्क को 20% से घटकर 15% कर दिया गया है। इस कटौती के बाद जो मोबाइल फोन पहले ₹60000 का था अब उसे पर ₹12000 कम खर्चे में पड़ेंगे, यानी आपको वही मोबाइल 57000 में मिल जाएगा। इस तरह आपकी काफी बचत हो जाएगी।

मोबाइल फोन की तरह चार्जर पर सीमा शुल्क में 5 फीसदी की कटौती की गई है। अब आपको 20 फीसदी की जगह 15 फीसदी ही सीमा शुल्क देना होगा। जिस आईफोन चार्जर के लिए आप पहले 7,500 रुपये खर्च करते थे, इस कटौती के बाद यह सिर्फ 7,162 रुपये में मिल जाएगा।

कैंसर की दवाइयां : कैंसर की दवाइयां पर भी सीमा शुल्क हटाकर इसे पीड़ितों के बजट में लाने का प्रयास किया गया है। इससे फेफड़ों के कैंसर की जो दवाई पहले 2.04 लाख रुपए में आती थी। अब वह करीब 19000 रुपए सस्ती हो गई है।

नेचुरल बालू : अगर आप घर बनाना चाहते हैं और उसमें आयातित नेचुरल बालू का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अब इसके लिए कम खर्च करना पड़ेगा। सरकार ने आयातित नेचुरल बालू पर सीमा शुल्क से मुक्त कर दिया है। इस कटौती के बाद 20 टन आयातित नेचुरल बालू 48,000 रुपये की जगह 45,500 रुपये का पड़ेगा।